जयपुरः विधानसभा सत्र के दौरान ऐसा कम देखने को मिलता है जब राज्यपाल हरिभाऊ बागडे के अभिभाषण बिना किसी व्यवधान के पूरा हो जाए. आज ऐसा ही देखने को मिला. इसके पीछे सदन के नेता मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और स्पीकर वासुदेव देवनानी का फ्लोर मैनेजमेंट कारगर रहा. देवनानी ने पहले सदन से निलंबित कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर को समझाया फिर विपक्ष से वायदा लिया कि राज्यपाल अभिभाषण शांति पूर्वक चले.
विधानसभा के इतिहास में ऐसे कई घटनाक्रम है जब राज्यपाल अभिभाषण के दौरान सदन में गतिरोध पनपा और शोर शराबा पैदा हुआ. कम मौके ऐसे रहे जब राज्यपाल अभिभाषण शांतिपूर्वक हुआ. राज्यपाल हरिभाऊ बागडे के अभिभाषण के दौरान ऐसा दिखा. कहा जा रहा इसके पीछे सदन के नेता और सीएम भजन लाल शर्मा और स्पीकर वासुदेव देवनानी की पहल कामयाब रही. भजन लाल शर्मा चाहते थे कि राज्यपाल अभिभाषण बिना किसी व्यवधान के पूरा हो. स्पीकर वासुदेव देवनानी की रणनीति कामयाब रही. देवनानी के राज्यपाल अभिभाषण का शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए उनके द्वारा किये गये फ्लोर मैनेजमेंट के प्रयासों से विधान सभा सदन के गुलाबी रंग में और अधिक निखार आ गया. राज्यपाल का अभिभाषण पक्ष व प्रतिपक्ष के सभी सदस्यों ने शांतिपूर्ण ढंग से सुनकर प्रदेश की आठ करोड जनता के सामने सदन की गरिमा और मर्यादा का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया. राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने एक एक करके भजन लाल सरकार की उपब्धियों को समाने रखा.
राज्यपाल हरिभाऊ अभिभाषण के शांतिपूर्ण तरीके से कराने में अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की पहल रही
सदन से निलम्बित विधायक मुकेश भाकर को मुलाकात के दौरान समझाया
विधायक भाकर ने अपनी गलती को स्वीकार किया
अध्यक्ष देवनानी से भविष्य में ऐसा व्यवहार नहीं करने का वायदा किया
देवनानी से प्रतिपक्ष के प्रमुख लोगों के दल ने मुलाकात की
उनसे आग्रह किया की ऐसी घटना की पुनरावर्ति नहीं होगी
प्रतिपक्ष के सदस्यों के इस अनुरोध पर अध्यक्ष देवनानी ने भाकर के निलम्बन को रद्द करने का मानस बनाया
साथ ही राज्यपाल अभिभाषण के दौरान कोई रोक टोक नहीं हो इसका रास्ता निकला
सदन में शुक्रवार को राज्यपाल के अभिभाषण और राज्यपाल द्वारा लौटाए गए अध्यादेशों की जानकारी देने के बाद विधायक भाकर के निलम्बन को रद्द करने का प्रस्ताव लाया गया. प्रस्ताव को पारित होने की तुरन्त बाद शोकाभिव्यक्ति सदन में हुई. अब तीन फरवरी से विधायक भाकर सोलहवीं विधान सभा के तृतीय अधिवेशन में भाग ले पाएंगे. विधायक भाकर के निलम्बन के चलते प्रतिपक्ष राज्यपाल अभिभाषण के समय हंगामा कर सकता था. इसी को देखते हुए अध्यक्ष देवनानी ने सदन के शांतिपूर्ण महौल और उसकी गरिमा को बनाये रखने के लिए रणनीति बनाई और वे इसमें सफल भी हुए. उन्हें मुख्यमंत्री और सदन के नेता भजन लाल शर्मा का सहयोग मिला. शांतिपूर्ण अभिभाषण के बाद मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा विधानसभा में अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के कक्ष में गये और उनका पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिवादन किया और शांतिपूर्ण तरीके से राज्यपाल अभिभाषण को सम्पन्न कराने के लिए अध्यक्ष का आभार भी ज्ञापित किया. अध्यक्ष देवनानी की पक्ष और प्रतिपक्ष के मध्य निभाई गई इस बेहतर भूमिका की विधान सभा के प्रत्येक सदस्य ने प्रशंसा की. इससे पहले अनेक बार सदन में अभिभाषण के दौरान हंगामा रहा लेकिन इस बार अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के प्रयासों से सदन गुलाबी हो गया.