विधानसभा की कार्यवाही शुरू, गोविंद सिंह डोटासरा का लगा था पहला सवाल

विधानसभा की कार्यवाही शुरू, गोविंद सिंह डोटासरा का लगा था पहला सवाल

जयपुर: विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. आज कांग्रेस विधायक सदन में नहीं हैं. पहला सवाल गोविंद सिंह डोटासरा का लगा था. दूसरा सवाल दयाराम परमार का लगा था. प्रश्नकाल में जनहित के मुद्दों की गूंज उठ रही है.

वहीं विधानसभा के बाहर कांग्रेस विधायक धरना दे रहे हैं. अशोक गहलोत भी विधानसभा पहुंच गए हैं. जहां उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि इंदिरा गांधी महान नेता थी, उन तंज कसना उचित नहीं है. डोटासरा से मुल्जिमों की तरह व्यवहार किया जा रहा है. मंत्रियों से जवाब नहीं दिए जा रहे हैं. स्पीकर सभी का होता है, उन्हें ईगो छोड़ना चाहिए. हम भी चाहते हैं गतिरोध टूटे, हाउस चले.

 

कांग्रेसी विधायक रणनीति बना रहे है. अशोक गहलोत, टीकाराम जूली व गोविंद डोटासरा रणनीति बना रहे हैं. शांति धारीवाल, रफीक खान सहित कई कांग्रेसी विधायक विधानसभा के बाहर मौजूद हैं.