राजधानी दिल्ली में आज से आयुष्मान योजना, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवार होंगे लाभान्वित

राजधानी दिल्ली में आज से आयुष्मान योजना, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवार होंगे लाभान्वित

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में आज से आयुष्मान योजना शुरू हो रही है. करीब 36 लाख लोगों को स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ मिलेगा. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह ने जानकारी दी. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवार योजना से लाभान्वित होंगे. आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन के तहत स्वास्थ्य ढांचे के विकास के लिए 2,400 करोड़ का बजट मिलेगा. 

आज से आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) के लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनने शुरू हो जाएंगे. दिल्ली के राज्य स्वास्थ्य एजेंसी के बीच 5 अप्रैल को समझौता हुआ था. योजना दो श्रेणियों (शहरी और ग्रामीण लाभार्थी) के लाभार्थी कवर करेगी. दिल्ली के 6.54 लाख गरीब परिवारों के करीब 30 लाख सदस्य, 70 वर्ष से अधिक उम्र के करीब 6 लाख बुजुर्ग,आशा वर्कर और 
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पीएम-जेएवाई योजना का लाभ मिलेगा.