2 मई को खुलेंगे बाबा केदार के कपाट, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का बयान, कहा-अंतिम चरण में है चारधाम यात्रा की तैयारी

2 मई को खुलेंगे बाबा केदार के कपाट, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का बयान, कहा-अंतिम चरण में है चारधाम यात्रा की तैयारी

उत्तराखंड: उत्तराखंड में केदारनाथ यात्रा की तैयारियां ज़ोरों पर हैं. हर साल लाखों श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन के लिए पहाड़ी इलाकों में सफर करते हैं, और इस बार भी यात्रा को सुरक्षित, सुगम और व्यवस्थित बनाने के लिए सरकार और प्रशासन पूरी मुस्तैदी से जुटा हुआ है. केदारनाथ धाम तक पहुंचने वाले पैदल रास्तों से बर्फ हटाने का काम तेज़ी से किया जा रहा है. भारी बर्फबारी की वजह से कई रास्तों पर मोटी बर्फ की परत जमी हुई थी, जिसे अब मशीनों और श्रमिकों की मदद से हटाया जा रहा है. इसके साथ ही यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रेकिंग मार्गों की मरम्मत और चौड़ीकरण भी किया जा रहा है.

ग्लेशियरों को काट कर बनाए जा रहे रास्ते:
कुछ स्थानों पर रास्तों को ग्लेशियरों के बीच से निकालना पड़ा है. इसके लिए विशेष तकनीकी सहायता ली जा रही है ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो. पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम के उतार-चढ़ाव को ध्यान में रखते हुए विशेष सतर्कता बरती जा रही है. 

2 मई को खुलेंगे बाबा केदार के कपाट:
इस वर्ष 2 मई को केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे. हर साल कपाट खुलने की तिथि अक्षय तृतीया के दिन तय की जाती है. इस अवसर पर विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी और पहले दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए पहुंचेंगे.

सीएम पुष्कर धामी का बयान:
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ यात्रा को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा की तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं.  सरकार का फोकस यात्रियों के लिए सुगम और सरल यात्रा सुनिश्चित करने पर है. हमारी कोशिश है कि इस बार की यात्रा में श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े. यात्रा को सफल बनाने के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारियां तय कर दी गई हैं.