Banas Accident: नहाने गए बच्चों के साथ बड़ा हादसा, बनास नदी में डूबने से 3 की हुई मौत

सिरोहीः सिरोही के आबूरोड में बनास नदी में डूबने से बड़ा हादसा हो गया. हादसे में 3 बच्चों की मौत हो गई है. मानपुर में हवाई पट्टी के पास के रहवासी बच्चे नदी पर नहाने गए थे. इसी दौरान ये हादसा हो गया. 

पानी में डूबने से 10, 12 और 14 वर्षीय बालकों की मौत हुई है. शहर कोतवाल हरचंद देवासी मौके पर पहुंचे. और तीनों बच्चों के शव नदी से बाहर निकल गए और आबू रोड के मोर्चरी में रखवाए गए.