IPL 2025: BCCI ने दी हरी झण्डी, राजस्थान क्रीड़ा परिषद करवाएगी IPL मैचों का आयोजन

IPL 2025: BCCI ने दी हरी झण्डी, राजस्थान क्रीड़ा परिषद करवाएगी IPL मैचों का आयोजन

जयपुरः BCCI ने हरी झण्डी दे दी है. राज्य क्रीड़ा परिषद IPL मैचों का आयोजन करवाएगी. राजस्थन रॉयल्स के साथ मिलकर सयुंक्त समन्वय समिति बनेगी. खेल परिषद के अनुरोध को आखिरी बार स्वीकार किया गया है. BCCI अपने से संबंधित सदस्य राज्य क्रिकेट संघों के साथ ही व्यवहार करता है. 

IPL मैचों की मेजबानी के लिए संबंधित सदस्य राज्य क्रिकेट संघों के साथ ही व्यवहार करता है. यदि मौजूद परिस्थितियां आगे भी बनी रहती है. तो भविष्य में SMSस्टेडियम, जयपुर में IPL के आयोजन की मेजबानी को लेकर कोई भी अनुरोध स्वीकार नहीं होगा. 

जयपुर में होंगे ये मैचः 
13 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच खेला जाएगा. 19 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच खेला जाएगा. तीसरा 28 अप्रैल को  राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच होगा. 1 मई को चौथा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच होगा. वहीं 16 मई को राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा.