जयपुर: भजनलाल कैबिनेट की बैठक के बाद डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा, मंत्री जोगाराम पटेल प्रेस ब्रीफिंग की. इस दौरान उन्होंने भजनलाल कैबिनेट के निर्णयों की जानकारी देते हुए कहा कि कोचिंग सेंटर नियंत्रण के लिए विधेयक प्रारूप का अनुमोदन किया जाएगा. 50 से अधिक अध्ययन वाले कोचिंग सेंटर दायरे में होंगे.
विधेयक स्टेक होल्डर्स के विचार के बाद तैयार होगा. बढ़ी ग्रेच्युटी का लाभ 1 जनवरी से देय होगा. सिविल सेवा नियम में संशोधन हुआ है. केंद्र की तर्ज पर लाभ मिलेगा. ग्रामीण शिक्षा सेवा नियम के तहत पदनाम परिवर्तन. शिक्षक के पदनाम UGC नियम अनुसार होंगे. राजस्थान अधीनस्थ सेवा में संशोधन इलेक्ट्रिशियन का पदनाम बदला है.
कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के शुभारंभ को लेकर जोगाराम पटेल ने कहा कि राजनीति नहीं होनी चाहिए. बनावटी आधार बनाकर विपक्ष का न आना अनुचित है. क्योंकि इसमें पट्टियां नहीं लगनी थी. हवन गेट टू गेदर में कांग्रेसी शामिल नहीं हुए. कौशल नियोजन विभाग की 1 और पॉलिसी ला रहे हैं. विभाग की कैबिनेट में राज.कौशल नीति पारित. कौशल विकास कार्यक्रम में युवा समाज में भागीदार बनेंगे.
कौशल नियोजन विभाग की एक और पॉलिसी ला रहे हैं. विभाग की कैबिनेट में राज. कौशल नीति पारित होगी. कौशल विकास कार्यक्रम में युवा समाज में भागीदार बनेंगे. युवाओं में मांग अनुसार उद्योगों की जरूरत है. जरूरत अनुसार युवाओं को तैयार करना होगा. और ग्रीन जॉब सेक्टर में रोजगार दिलाना मकसद है. ऊर्जा में आत्मनिर्भरता के लिए मैसर्स ग्रीन ऊर्जा को लूणावल में भूमि दी जाएगी. ऋषभदेव ट्रांसमिशन सेंटर के लिए भूमि का आवंटन किया जाएगा. किसानों, उद्योगों व घरेलू उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली मुहैया कराना मकसद है.
ऊर्जा में आत्मनिर्भरता के लिए मैसर्स ग्रीन ऊर्जा को लूणावल में और अन्य कंपनी को भूमि उपलब्ध कराने का अनुमोदन किया है. ऋषभदेव ट्रांसमिशन सेंटर के लिए भूमि का आवंटन किया. किसान,उ द्योगों व घरेलू उपभोक्ता को निर्बाध बिजली मिलना मकसद है. बिजली कंपनियों को सशर्त जमीन दी जाएगी. पेड़ या तो काटेंगे नहीं या पौधरोपण करेंगे यह शर्त है. उद्योग न लगाने पर पेनाल्टी भी है.