जयपुर: राज्य सरकार के कर्मचारियों और अधिकारियों को भजनलाल सरकार ने बड़ी राहत दी है. कर्मचारियों की छुट्टियों पर लगी रोक भजनलाल सरकार ने वापस ले ली है. भारत-पाक तनाव के मद्देनजर आपातकालीन स्थिति के दृष्टिगत 8 मई को आदेश जारी करके सरकारी कर्मियों के अवकाश पर रोक लगा दी थी.
इस आदेश में राज्य के सारे शासकीय विभागों, कार्यालयों में सारे अधिकारियों, कर्मियों के अत्यावश्यक, आपातकालीन हालात के अलावा नहीं होंगे अगले आदेशों तक अवकाश स्वीकृत हो गया. साथ ही उसमें बताया कि जिन अधिकारियों और कर्मचारियों के अवकाश स्वीकृत हैं वे कर्मचारी और अधिकारी अत्यावश्यक या आकस्मिक परिस्थितियों में ही अवकाश का उपभोग कर सकेंगे.
साथ ही यह भी कहा गया था कि जो अधिकारी, कर्मचारी इस समय अवकाश पर हैं,उन्हें यथाशीघ्र अपने कार्यस्थल पर उपस्थित होना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को इन निर्देशों की पालना सुनिश्चित करनी होगी. ऐसा भारत-पाक तनाव के मद्देनजर आपातकालीन स्थिति को देखते हुए 8 मई को यह रोक लगाई थी ताकि आपात स्थिति में काम ज्यादा होने पर प्रबंधन हो सके. कार्मिक विभाग ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिया.