जयपुर: भजनलाल सरकार ने बड़ा तोहफा दिया. पुलिस,जेल,होमगार्ड कर्मियों के लिए खुशखबरी है. मैस भत्ता 300 रुपए बढ़ाया है. कांस्टेबल, हैड कांस्टेबल, असिस्टेंट SI, SI, इंस्पेक्टर का भत्ता बढ़ा है. 2400 से बढ़ाकर 2700 रुपए किया गया.
जेल में वार्डर, आर्मर, सीनियर वार्डर, हैड वार्डर, डिप्टी जेलर, जेलर, इंस्ट्रक्टर ग्रेड द्वितीय उनका भत्ता भी 2400 से बढ़ाकर 2700 रुपए किया. इसी तरह होमगार्ड में आरक्षी/आरक्षी ड्राइवर/मुख्य आरक्षी का भी भत्ता बढ़ाया. 2400 से भत्ता बढ़कर 2700 रुपए हुआ. वित्त विभाग ने आदेश जारी किया. आपको बता दें कि भजनलाल सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है.
पुलिस, जेल, होमगार्ड कर्मियों को बड़ा तोहफा मिला. इन कर्मियों ने होली नहीं मनाकर सांकेतिक विरोध किया था. साथ ही मैस का भी बहिष्कार किया था. सीएम भजनलाल शर्मा ने घोषणा की थी. इसके बाद गृह विभाग के प्रस्ताव का सीएम ने अनुमोदन किया. फिर राज्यपाल की आज्ञा से आज वित्त विभाग ने आदेश जारी किया. मैस भत्ता 300 रुपये बढ़ाने का आदेश जारी किया.