भजनलाल सरकार की थर्ड ग्रेड शिक्षकों को अप्रैल माह से डीपीसी के जरिए प्रमोशन की तैयारी, शिक्षा मंत्री दिलवार ने विधानसभा में की घोषणा

जयपुर: भजनलाल सरकार की थर्ड ग्रेड शिक्षकों को अप्रैल माह से डीपीसी के जरिए प्रमोशन की तैयारी है. शिक्षा मंत्री दिलावर ने कांग्रेस के स्कूलों को बंद करने के आरोपों को लेकर पलटवार किया. 

उन्होंने कहा कि हमने किसी विद्यालयों को बंद नहीं किया है. बल्कि वहां बेहतर शैक्षणिक व्यवस्था सुनिश्चित की है. प्रदेश में 369 विद्यालय में शून्य नामांकन है. 81 विद्यालय एक ही परिसर अथवा 100 मीटर की परिधि में संचालित थे. सहशिक्षा के विद्यालय में बालक और बालिकाएं दोनों अध्ययनरत है.

 

और बालिका विद्यालय में भी बालिकाओं के साथ बालक भी अध्ययनरत थे. इस दौरान विधानसभा में मंत्री ने बताया कि सदन ने प्रारंभिक शिक्षा विभाग की 218 अरब 82 करोड़ 20 लाख 69 हजार रुपये एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग की 288 अरब 30 करोड़ 94 लाख 49 हजार रुपए की अनुदान मांगें ध्वनिमत से पारित किया है.