जयपुर : भजनलाल सरकार ने अपने फ्लैगशिप कार्यक्रम जारी किए हैं. सवा साल में 25 बिंदुओं का फ्लैगशिप कार्यक्रम जारी किया है. नए परिवारों को NFSA से लाभान्वित करना, संशोधित वितरण योजना, लाडो प्रोत्साहन योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना को फ्लैगशिप कार्यक्रम बनया है..
वहीं प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत, स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन, कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण व शहरी, स्वामित्व योजना, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान, अटल ज्ञान केंद्र, मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, अटल प्रगति पथ, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी व ग्रामीण, मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, मिशन हरियाणा-राजस्थान, जल जीवन मिशन, अमृत योजना, पंच गौरव योजना, पं.दीनदयाल उपाध्याय, गरीबी मुक्त गांव योजना, नमो ड्रोन दीदी, सोलर दीदी, लखपति दीदी, बैंक सखी, कृषि सखी, पशु सखी योजना को फ्लैगशिप कार्यक्रम बनाया है. जिसके आयोजना विभाग ने आदेश जारी किया है.