जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सांगानेर में आयोजित कार्यक्रम में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर, मुख्यमंत्री ने स्थानीय सांगानेरवासियों को संबोधित करते हुए तिरंगा यात्रा को राष्ट्रीय एकता एवं गौरव का प्रतीक बताया. उन्होंने कहा, “पूरे देश में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है, जो हमारे जवानों और वैज्ञानिकों के सम्मान का प्रतीक है.
मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में देश की सेना के शौर्य का उल्लेख करते हुए कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान हमारी सेना ने आतंकी ठिकानों को बर्बाद कर दिया और 100 से अधिक आतंकियों का खात्मा कर दिया. उनका कहना था कि, “2014 के बाद से देश में अभूतपूर्व बदलाव देखे जा रहे हैं. सेना की कार्रवाईयों ने देश को विश्व स्तर पर गर्व का अनुभव कराया है.”
देश और राष्ट्रीय एकता को सुदृढ़ करने का संदेश:
मुख्यमंत्री ने बताया कि तिरंगा यात्रा का उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति की भावना जगाना और देश के प्रति समर्पण को और प्रबल बनाना है. जय हिंद, जय राजस्थान और जय सांगानेर के साथ अपने भाषण को समाप्त करते हुए उन्होंने नागरिकों को अपनी जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया.