जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुहाना मंडी में महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती समारोह 2025 कार्यक्रम में शिरकत की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले ने समाज को एक नई दिशा दी. नारी शिक्षा, किसान अधिकार, सामाजिक न्याय की अलख जगाई.
उनके विचार आज भी समाज में प्रासंगिक हैं. उन्होंने कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठाई, शिक्षा का प्रसार किया. उनकी धर्मपत्नी सावित्री बाई फुले जी ने भी समाजोत्थान में अहम योगदान दिया.
सावित्री बाई फुले जी ने पहली महिला शिक्षिका के रूप में शिक्षा की अलख जगाई. ज्योतिबा फुले जी का जीवन वंचितों-शोषितों के सशक्तिकरण को समर्पित रहा. आपका जीवन हम सभी को समतामूलक समाज की स्थापना हेतु सदैव प्रेरित करेगा.