उदयपुरवाटी में बोले भजनलाल शर्मा, कहा- 2014 के बाद से देश में विकास की राह प्रशस्त होने लगी

उदयपुरवाटी में बोले भजनलाल शर्मा, कहा- 2014 के बाद से देश में विकास की राह प्रशस्त होने लगी

जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा झुंझुनूं के दौरे पर है. यहां उदयपुरवाटी विधानसभा द्वारा स्वागत कार्यक्रम में उन्होंने शिरकत की. इस अवसर पर भजनलाल शर्मा ने भारत माता की जय के नारे लगवाए. साथ ही कार्यक्रम में मौजूद सभी मननीयों का  आभार जताया. 

उन्होंने कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं,जो सभी के दर्शन का लाभ मिला है. राजस्थान में सबसे बड़ी समस्या पानी की है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि हरियाणा में बहुमत के साथ हरियाणा की सरकार बनी. शेखावाटी में पानी के लिए कांग्रेस ने कुछ नहीं किया.

 

कांग्रेस के देश प्रदेश में मंत्री भी रहे लेकिन कुछ नहीं किया. चुनावों में इनको भाई, बहन याद आते हैं. 2014 के बाद से देश में विकास की राह प्रशस्त होने लगी है. सरकारी योजनाओं को लाभ आखिरी छोर तक मिलना चाहिए. राजस्थान को विकसित राजस्थान बनाना हमारा लक्ष्य है.