भरतपुर विकास प्राधिकरण विधेयक 2025 ध्वनि मत से पारित, UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने प्रस्ताव रखा

जयपुर: राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र जारी है. भरतपुर विकास प्राधिकरण विधेयक 2025 ध्वनि मत से पारित  किया गया. यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने प्रस्ताव रखा. प्रभारी मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि भरतपुर जनसंख्या की दृष्टि से बड़ा शहर है. जिसकी जनसंख्या 3.5 लाख से अधिक है. भरतपुर में नगर विकास न्यास कार्यरत था.'जो योजनागत विकास की दृष्टि को देखते हुए सुनियोजित और तीव्र विकास के लिए भरतपुर विकास प्राधिकरण की स्थापना महसूस की जा रही है.

मुख्यमंत्री ने बजट वर्ष 24-25 के समय भरतपुर विकास प्राधिकरण बनाए जाने की घोषणा की थी. बजट घोषणा में भरतपुर विकास प्राधिकरण के गठन के लिए भरतपुर विकास प्राधिकरण विधेयक 2025 लाया गया. भरतपुर विकास प्राधिकरण बनाया जा रहा है. तो इसमें भरतपुर 203 गांव सम्मिलित है. इनका क्षेत्रफल 53205.58 हैक्टेयर है. 

विपक्ष ने फिर सदन से बहिर्गमन किया. भरतपुर व बीकानेर विकास प्राधिकरण विधेयक का विरोध किया. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बिना विस्तृत चर्चा के विधेयक पास कराना चाहती है. विकास प्राधिकरण विधेयक पारित हुए. राजस्थान विनियोग विधेयक और राजस्थान वित्त विधेयक पेश हुए.