जयपुरः SOG ने बड़ी कार्रवाई की है. NDPS के 3 मामलों में फरार चले रहे शातिर बदमाश को दबोचा है. SOG ने 50 हजार के इनामी सुशील करनानी को गिरफ्तार किया है. बदमाश पिछले 4 साल से फरार चल रहा था.
असम के तनसुखिया, नागालैंड के दिमापुर में फरारी काटी थी. उसके बाद फरार होकर काठमांडू चला गया. लेकिन SOG लगातार पीछा कर रही थी. अब नेपाल बॉर्डर के पास से शातिर सुशील को दबोचा है.