जयपुर : भरतपुर परिवहन विभाग में ACB की बड़ी कार्रवाई की गई. ACB ने सड़क पर वसूली कर रहे उड़नदस्ते की पूरी टीम को पकड़ा है. एक परिवहन निरीक्षक समेत 5 गार्डों को ACB ने हिरासत में लिया.
#Jaipur: भरतपुर परिवहन विभाग में ACB की बड़ी कार्रवाई
— First India News (@1stIndiaNews) May 19, 2024
ACB ने सड़क पर वसूली कर रहे उड़नदस्ते की पूरी टीम को पकड़ा, एक परिवहन निरीक्षक समेत 5 गार्डों को ACB ने हिरासत में लिया, हिरासत में लिए गए...#RajasthanWithFirstIndia #ACB #ACBTrap @RajGovOfficial @parmarshivendra pic.twitter.com/al3b66NiG8
हिरासत में लिए गए परिवहन निरीक्षक सहित गार्डों से ACB पूछताछ कर रही है. RTO की भूमिका भी इस पूरे मामले को लेकर संदिग्ध मानी जा रही. बीते दिनों से यहां RTO और DTO में समन्वय नहीं बन पा रहा था. आपसी शिकायत के बाद ही यहां ACB की कार्रवाई हुई.