जयपुर: PKC-ERCP से जुड़ी बड़ी खबर मिल रही है. ईसरदा से रामगढ़ बांध तक फीडर निर्माण होगा. चार साल में रामगढ़ बांध चंबल का पानी पहुंचेगा. करीब 120 किलोमीटर का समय तय कर पानी पहुंचेगा. ईसरदा से रामगढ़ के बीच तीन जगह मुख्य पेयजल लाइन डलेगी.
#Jaipur: PKC-ERCP से जुड़ी बड़ी खबर
— First India News (@1stIndiaNews) December 26, 2024
ईसरदा से रामगढ़ बांध तक होगा फीडर निर्माण, चार साल में रामगढ़ बांध पहुंचेगा चंबल का पानी, करीब 120 किलोमीटर का सफर तय कर...#RajasthanWithFirstIndia #ERCP @RajGovOfficial @Journovinod_ pic.twitter.com/VRL2Xv12il
रास्ते में दो जगह नहरी तंत्र से आगे पानी बढ़ाया जाएगा. रास्ते में पिकअप वायर और आर्टिफिशियल रिजर्व वायर भी बनेगा. ईसरदा से रामगढ़ में 55 एमक्यूएम चंबल का पानी डाला जाएगा. कार्य की अनुमानित लागत 1915 करोड़ रुपए है. जलदाय विभाग तैयार पेयजल सिस्टम की तैयारी कर रहा है.