जयपुरः नहरी क्षेत्र में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के दौरों से सियासी उबाल है. ये वो इलाका है जहां बीते विधानसभा और लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मुंह की खानी पड़ी थी. श्रीगंगानगर हनुमानगढ़ जिलों में 11विधानसभा की सीटें है जिनमें से 7 सीटों पर कांग्रेस ने फतह हासिल की. वही बीजेपी को मिली 3. लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस जीती थी. बीजेपी सरकार बनने के बाद कांग्रेस ने करणपुर उपचुनाव जीता. सीएम के दौरे बीजेपी को यहां निकाय पंचायती राज के चुनाव में प्लस कर सकते है.
बीजेपी ने वहां फोकस कर दिया है जहां बीते लोकसभा और विधानसभा चुनावों में लचर प्रदर्शन था. इन्हीं में एक है देश के सर्वाधिक दलित बहुल जनसंख्या वाला लोकसभा क्षेत्र श्रीगंगानगर हनुमानगढ़. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के दौरों ने यहां बीजेपी को बूस्ट करने का काम किया. यहां के लोगों से जिस तरह भजन लाल शर्मा मिले उसने फिज़ा बदलने का काम किया, सीएम का साधारण और सामान्य अंदाज में आम जन से मिलना लोगों के बीच चर्चा का विषय बना. नहरी क्षेत्र में पंजाब से आने सिंचाई और पेयजल के पानी की सियासत बड़ा मुद्दा . इंदिरा गांधी नहर ने यहां की सियासत को हमेशा प्रभावित किया. सरहदी क्षेत्र के किसानों से जुड़े मुद्दे यहां अहम है.
श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ दोनों जगह किसान आबादी बड़ी तादाद में
दोनों जिले सटे है पंजाब और हरियाणा से जहां किसान आंदोलन कई दिनों से जारी है
श्रीगंगानगर - हनुमानगढ़ देश के सबसे अधिक कृषि आधारित अर्थव्यवस्था वाले जिलों में शुमार है
यहां मंडी व्यवस्था भी सशक्त है
बीते विधानसभा और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को दोनों जिलों में अच्छी सफलता मिली थी
श्रीगंगानगर - हनुमानगढ़ क्षेत्र देश के सर्वाधिक दलित आबादी वाले लोकसभा क्षेत्र के तौर पर जाना जाता है
बड़ी तादाद में सिख और जाट आबादी यहां बसती है
-- चुनावी समीकरण --
हनुमानगढ जिले की 5 सीटो में से 3 सीटो पर कांग्रेस को जीत मिली है.. बीजेपी को केवल एक हासिल हुई वो रही भादरा
हनुमानगढ सीट से निर्दलीय प्रत्याशी की जीत हुई
संगरिया से कांग्रेस के अभिमन्यु पुनिया
पीलीबंगा से कांग्रेस के विनोद गोठवाल
नोहर से अमित चाचाण
भादरा से भाजपा के संजीव बेनीवाल
श्रीगंगानगर जिले की छह विधानसभा सीटो में चार को कांग्रेस ने जीता दो पर बीजेपी को विजय मिली
अनूपगढ से कांग्रेस की शिमला नायक
सूरतगढ़ से कांग्रेस के डूंगर राम गेदर
रायसिंहनगर से कांग्रेस के सोहन नायक
करणपुर से कांग्रेस के रूबी कुन्नर उप चुनाव में जीते
मंत्री सुरेंद पाल टीटी को हरा दिया था उप चुनाव में
श्रीगंगानगर से भाजपा के जयदीप बिहाणी
सादुलशहर से बीजेपी के सरदार गुरवीर सिंह बराड़ ने
2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने सालों बाद जीत दर्ज की
कांग्रेस के कुलदीप इंदौरा ने 7,26,492 वोटों के साथ जीत हासिल की
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ दौरे से बीजेपी को कई लाभ हो सकते हैं.. मुख्यमंत्री ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर सरसों की खरीद का शुभारंभ किया, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ कृषि प्रधान क्षेत्र हैं, और MSP किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण मुद्दा है इस पहल से किसानों के बीच बीजेपी की सकारात्मक छवि बनेगी. मुख्यमंत्री ने किसानों से सीधा संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुना, इससे किसानों को महसूस होगा कि उनकी आवाज सुनी जा रही है , इंदिरा गांधी नहर परियोजन को मजबूत करने के लिए 3,400 करोड़ रुपए आवंटित करने की घोषणा और भाखड़ा और गंग नहरों से संबंधित मुद्दों को हल करने का आश्वासन दिया, यह क्षेत्र की कृषि के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और इस कदम से किसानों का विश्वास बीजेपी में और मजबूत होगा. मुख्यमंत्री ने अपने नहरी क्षेत्र के दौरों में संगठन पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की मुख्यमंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं, विधायकों, सांसदों और प्रमुख पदाधिकारियों से मुलाकात की. किसान के बीच बीजेपी को अपना संदेश देना है तो श्रीगंगानगर हनुमानगढ़ अहम क्षेत्र यहां प्रदेश ही नहीं देश तक संदेश जाता है. यही कारण है बीजेपी के किसान नेता और खाद्य मंत्री सुमित गोदारा पूरे समय मुख्यमंत्री के साथ रहे वे सीएम के आने से पहले ही इलाके में आ गए थे. और रोडमैप बना लिया था.