भाजपा की ओर से तिरंगा यात्रा का आयोजन, प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ बोले- ऑपरेशन सिंदूर के जरिए आतंकियों का खात्मा किया

भाजपा की ओर से तिरंगा यात्रा का आयोजन, प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ बोले- ऑपरेशन सिंदूर के जरिए आतंकियों का खात्मा किया

जयपुरः भाजपा की ओर से तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. जिसका बड़ी चौपड़ पर समापन हुआ. इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि हमने तय किया था. ये तिरंगा यात्रा गैर राजनीतिक है. प्रत्येक भारतीय को इसमें भाग लेना चाहिए. चाहे कोई पक्ष में हो या विपक्ष में. पाकिस्तान निर्दोष लोगों पर हमले करता था. 

कई बार समझाया. फिर भी पाकिस्तान आतंक का कारखाना बन गया. पहलगाम में कई बहनों का सिंदूर पोंछ दिया. ऑपरेशन सिंदूर के जरिए आतंकियों का खात्मा किया. पीएम मोदी के आह्वान पर सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाया. सेना को खुली छूट दी गई. पाकिस्तान के रावलपिंडी तक आतंकियों को मारा. जो सैनिक बोलता था वैसा हमारा पीएम ने बोला. 

तिरंगा यात्रा में मंत्री झाबर सिंह खर्रा, मंत्री जोराराम कुमावत, अशोक परनामी सहित जयपुर के विधायक भी मौजूद रहे.