नई दिल्लीः काफी समय से विमानों को बम धमकी मिल रही है. ऐसे में विमानों में बम की धमकी दी तो अब खैर नहीं होगी. ऐसे बदमाशों को नो फ्लाई लिस्ट में डाला जाएगा. साथ ही उन पर 1 लाख रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा. यदि कोई संगठन इन फर्जी धमकियों को दोषी पाया जाता है.
तो जुर्माना 1 करोड़ रुपए तक हो सकता है. बदमाश एयरलाइंस, एयरपोर्ट्स को बम की धमकी वाले कॉल, ईमेल करते है. ऐसे में नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने नियम में बदलाव किए है. घरेलू एयरलाइंस को इस साल अब तक बम की 994 धमकियां मिल चुकी है.
विमानों में बम की धमकी दी तो खैर नहीं
— First India News (@1stIndiaNews) December 19, 2024
ऐसे बदमाशों को नो फ्लाई लिस्ट में डाला जाएगा, साथ ही उन पर लगाया जाएगा 1 लाख रुपए का जुर्माना...#FirstIndiaNews #BombThreat @AAI_Official pic.twitter.com/4kSVd9y3PI