सोलर, मिनरल और डायमंड इंड्रस्ट्री को लेकर बजट में हुई घोषणाएं, जानिए बजट में राजस्थान को क्या मिला ?

सोलर, मिनरल और डायमंड इंड्रस्ट्री को लेकर बजट में हुई घोषणाएं, जानिए बजट में राजस्थान को क्या मिला ?

जयपुर : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट पेश किया. इस बजट में राजस्थान को क्या मिला है. वैसे तो कोई बड़ा ऐलान राज्य के लिए अकेले नहीं किया गया  लेकिन कई योजनाओं से राजस्थान को लाभ मिलेगा.

प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान की शुरुआत करने की घोषणा की गई है. राजस्थान के वागड़ और मेवाड़ का इलाका लगभग पूरी तरह से जनजातीय है. इस योजना का फायदा राजस्थान के बांसवाड़ा, डूंगरपुर,  उदयपुर ग्रामीण और प्रतापगढ़ जैसे आदिवासी बाहुल्य इलाकों को मिलने की उम्मीद है. इससे 63 हजार आदिवासी बहुल गांवों को फायदा पहुंचेगा. 

100 शहरों के लिए जलापूर्ति, सीवरेज ट्रीटमेंट और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन परियोजनाओं व सेवाओं का जिक्र किया गया है. इसमें राजस्थान के चार से पांच शहर शामिल हो सकते हैं. वहीं 30 लाख से अधिक आबादी वाले 14 बड़े शहरों को स्थान आवागमन संबंधी विकास योजनाओं को बजट में स्थान दिया गया है. इसमें राजधानी जयपुर के शामिल होने की संभावनाए हैं.

सोलर, मिनरल और डायमंड इंड्रस्ट्री को लेकर बजट में  घोषणाएं हुई हैं. उससे राजस्थान को बड़ा फायदा मिलने की उम्मीद है. राजस्थान में तीनों सेक्टर बेहद अहम हैं. जयपुर डायमंड सेमी प्रेशियस स्टोन की बड़ी इंडस्ट्री है.