विधानसभा का बजट सत्र, सदन में बजट पर बहस आज भी रहेगी जारी

विधानसभा का बजट सत्र, सदन में बजट पर बहस आज भी रहेगी जारी

जयपुर: विधानसभा का बजट सत्र में सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू होगी. मुख्यमंत्री से जुड़े विभाग, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी से जुड़े विभाग, संसदीय कार्य विभाग, खाद्य नागरिक एवं आपूर्ति विभाग, वन विभाग से संबंधित सवाल जवाब होंगे. 

कार्य सलाहकार समिति का प्रतिवेदन पटल पर रखा जाएगा. मुख्य सचेतक BAC का प्रतिवेदन रखेंगे.सदन में आगामी दिनों में होने वाले कामकाज से संबंधित प्रतिवेदन होगे. प्रवर समिति का प्रतिवेदन सदन में आएगा. राज. भूजल संरक्षण-प्रबंधन प्राधिकरण विधेयक 2024 विधेयक पर गठित प्रवर समिति का प्रतिवेदन पटल पर रखा जाएगा. मंत्री कन्हैयालाल सदन की पटल पर रखेंगे.  

सदन में याचिका लगाई जाएगी. विधायक शिखा मील एक याचिका लगाएंगी. चौमूं में भू प्रबंधन विभाग द्वारा डिजिटल सर्वे के मामले में किए जा रहे डिजिटल सर्वे से उत्पन्न समस्याओं के संबंध में एक याचिका लाएंगी. 

 

सदन में विधायी कार्य होंगे.  राजस्थान भू-राजस्व संशोधन और विधिमान्यकरण विधेयक  2025 सदन की पटल पर मंत्री हेमंत मीणा रखेंगे. आगामी दिनों में सदन में चर्चा के बाद पारित होगा. सदन में बजट पर बहस आज भी जारी रहेगी.