नई दिल्लीः आईपीएल की शुरुआत 22 मार्च से हो चुकी है. टूर्नामेंट में अभी तक 11 मुकाबले खेले जा चुके है. जिसमें दो मैच एमआई के भी शामिल है, हालांकि टीम की शुरुआत बेहद निराशाजन रही है. टीम को दोनों ही मैचों में करारी हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में टीम को जसप्रीत बुमराह की कमी जरूर खल रही है. बुमराह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में चोटिल हो गए थे. इसके बाद से ही वो बेंगलुरु स्थित BCCI के सेंटर ऑफ एक्सेलेंस में रह रहे हैं. यहां वो मेडिकल टीम की निगरानी में हैं
इसी बीच खिलाड़ी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. एमआई के हेड कोच महेला जयवर्धने ने बताया है कि बुमराह जल्दी रिकवर कर रहे है. उन्होंने नेट्स में प्रैक्टिस करना शुरू कर दिया है. वो जल्द ही टीम के कैम्प को जॉइन कर सकते है. खिलाड़ी अप्रैल के पहले सप्ताह में वापसी कर सकते है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि बुमराह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 7 अप्रैल को मैच में नजर आ सकते है.
बता दें कि अभी तक एमआई ने टूर्नामेंट में दो मैच खेले है. जहां टीम को दोनों ही मैच में हार का सामना करना पड़ा है. पहले मैच में सीएसके ने 4 विकेट से जीत दर्ज की, वहीं दूसरे मैच में गुजरात ने 36 रन से मुकाबले को अपने नाम किया. ऐसे में अब टीम को उम्मीद है बुमराह की वापसी की.