जयपुर: कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल,सुमित गोदारा ने प्रेसवार्ता को संबोधित किया. विधानसभा में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की 8 करोड़ जनता के विजन को अभिभाषण में रखा. मुख्यमंत्री जी ने आज इस विजन ऐतिहासिक उद्बोधन में रखा. हमारा लक्ष्य प्रदेश को विकसित राज्य बनाना है.
कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि न फोन टेप हुआ,न सरकार फोन टेप करती है. गृहराज्य मंत्री इस बारे में बोल चुके फिर भी विपक्ष नहीं माना. स्पीकर ने और मैंने उनसे अपील की, लेकिन वे नहीं माने. कांग्रेस के ही एक नेता आज जूली का भाषण नहीं होने देना चाहते थे.
कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल,सुमित गोदारा की प्रेसवार्ता
— First India News (@1stIndiaNews) February 7, 2025
विधानसभा में पत्रकार वार्ता को कर रहे संबोधित, 'प्रदेश की 8 करोड़ जनता के विजन को अभिभाषण में रखा, मुख्यमंत्री जी ने.... #RajasthanWithFirstIndia #JaipurNews @JogarampatelMLA @SUMITGODARA73 pic.twitter.com/o0OOXrevRT
प्रश्नकाल को भी विपक्ष ने बाधित किया. विपक्ष का व्यवहार बहुत खराब था,इतिहास उनको माफ नहीं करेगा. मुख्यमंत्री विपक्ष के हो-हल्ले से परेशान नहीं हुए. मुख्यमंत्री ने विपक्ष के शोरगुल के बावजूद मजबूत तरीके से बात रखी. विपक्ष कहता है केंद्र ने बजट में राजस्थान को कुछ नहीं दिया, जबकि इस बजट में राजस्थान को बहुत कुछ मिला. जलजीवन मिशन 2028 तक बढ़ा दिया.