जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी देने के प्रकरण में ASI रमेश कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया. विधायकपुरी थाने में मामला दर्ज किया गया. पुलिस कंट्रोल रूम में ASI रमेश कुमार तैनात हैं.
आपको बता दें कि दौसा के श्यालाबास विशिष्ट जेल में सुराग बंद नहीं हो रहे है. मुख्यमंत्री को लेकर फिर धमकी भरा फोन आया. जयपुर पुलिस कन्ट्रोल रूम में देर रात फोन किया. पोक्सो में सजा काट रहे आरोपी ने फोन किया.
बंदी अलवर का रहने वाला है. प्रशासन ने जेल में सर्च आपरेशन किया. आरोपी से फोन बरामद हुआ. ASP गुरुशरण राव, CO चारूल गुप्ता सहित कई अधिकारी सर्च कर रहे है. पूर्व में भी इस जेल से CM के नाम से धमकी दी गई थी.