चंडीगढ़ : 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगढ़िया और सदस्यों ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और राज्य के आला अधिकारियों के साथ बैठक की. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि सोमवार को 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगढ़िया जी और सदस्यों के साथ चंडीगढ़ में बैठक के दौरान राज्य के वित्तीय मामलों और रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की.
आज 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगढ़िया जी और सदस्यों के साथ चंडीगढ़ में बैठक के दौरान राज्य के वित्तीय मामलों और रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की।
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) April 28, 2025
आयोग के समक्ष एक विस्तृत प्रस्तुतिकरण दिया गया, जिसमें वर्ष 1966 से लेकर हरियाणा के भारत के आर्थिक ढांचे में एक प्रमुख… pic.twitter.com/Q2o9yA0cSO
आयोग के समक्ष एक विस्तृत प्रस्तुतिकरण दिया गया, जिसमें वर्ष 1966 से लेकर हरियाणा के भारत के आर्थिक ढांचे में एक प्रमुख योगदानकर्ता बनने तक की यात्रा को प्रस्तुत किया गया. आयोग ने प्रदेश की नॉनस्टॉप सरकार द्वारा हरियाणा एक-हरियाणवी एक के भाव से किए जा रहे कार्यों एवं नवाचारों की प्रशंसा की है. सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि हमारे लिए यह गर्व का विषय है कि हरियाणा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'विकसित भारत' के निर्माण में कदम से कदम मिलाकर चल रहा है.