चहल की हैट्रिक... चेन्नई की उम्मीदों पर फिरा पानी, प्लेऑफ की रेस से हुई बाहर, पंजाब ने 4 विकेट से दर्ज की जीत

चहल की हैट्रिक... चेन्नई की उम्मीदों पर फिरा पानी, प्लेऑफ की रेस से हुई बाहर, पंजाब ने 4 विकेट से दर्ज की जीत

नई दिल्लीः आईपीएल में बुधवार को पंजाब ने सीएसके को 4 विकेट से हरा दिया. मुकाबले में पंजाब के हीरो चहल और श्रेयस अय्यर रहे. चहल ने हैट्रिक के साथ मैच में 4 सफलता तो अय्यर ने 72 रनों की धुआंधार पारी खेली. और मैच में जीत हासिल की. वहीं इस हार के साथ ही चेन्नई आईपीएल 2025 से बाहर होने वाली पहली टीम बनी है. 

मुकाबले में 191 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम ने अच्छी लय पकड़ी. प्रियांश और प्रभसिमरन सिंह ने ओपनिंग जोड़ी के रूप में टीम की नींव रखी. हालांकि प्रियांश 23 रन ही बना सके. लेकिन दूसरे छोर पर प्रभसिमरन जमकर डटे रहे. और अर्धशतक जड़ डाला. खिला़डी ने 36 गेंद में 54 रन बनाए. टीम के लिए श्रेयस अय्यर ने तूफानी पारी खेलते हुए शानदार अर्धशतक बनाया. खिलाड़ी ने 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से टीम के लिए सर्वाधिक स्कोर 72 रन बनाए. वहीं शशांक ने 23 रन का पारी खेली. और इसके बदौलत ही टीम ने 4 विकेट से मुकाबले अपने नाम किया. 

इससे पहले चेन्नई की टीम इस मुकाबले में एक बार फिर से लड़खडाती नजर आई. टीम की निराशाजनक शुरुआत टीम के मनोबल पर भारी पड़ती नजर आई. रशीद 11 तो आयुष म्हात्रे 7 के स्कोर पर ही वापस लौट गए. लेकिन इसके बाद टीम के लिए तीसरे नंबर पर उतरे सैम करन ने टीम को कमबैक किया. और 47 गेंदों में 9 चौके और 4 छक्कों की मदद से 88 रन की दमदार पारी खेली. इसके अलावा डेवाल्ड ब्रेविस ने 32 रन बनाए. जवाब में चहल ने 4 और मार्को जानसन-अर्शदीप सिंह ने 2-2 सफलता ली.