कोटपूतली: कोटपूतली के किरतपुरा में 'ऑपरेशन चेतना' जारी है. करीब 197 घंटे बाद भी चेतना को बाहर नहीं निकाला जा सका है. GPR मशीन से मिली लोकेशन के आधार पर टनल में खुदाई की जा रही है. करीब 2 फीट से ज्यादा खुदाई की जानी है, NDRF की टीम लगातार टनल की खुदाई कर रही है.
स्थानीय अधिकारी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे है. खुदाई में आज रात भर का समय लग सकता है. अभी तक 9 इंच की कटाई पूरी हो गई है. ADM ओमप्रकाश सहारण, SDM बृजेश चौधरी, ASP वैभव शर्मा समेत अन्य अधिकारी मौजूद है. विधायक हंसराज पटेल ने भी मौके पर पहुंचकर जानकारी ली है.
आपको बता दें कि मंगलवार को भी कोटपूतली के कीरतपुरा गांव में 3 साल की मासूम चेतना को बोरवेल से सुरक्षित निकालने के लिए 197 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. प्रशासन और NDRF-SDRF की टीमें बच्ची तक पहुंचने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं, लेकिन अभी तक के सारे प्लान फेल साबित हुए हैं. इधर, मासूम के पिता का रो-रो कर बुरा हाल है, अब तो आंसू सूखते जा रहे हैं. इस हादसे के रेस्क्यू ऑपरेशन में सबसे अधिक संसाधन उपयोग करने के बावजूद भी नतीजा शिफर ही रहा है.
बताया जा रहा है कि अब तक जितने भी बोरवेल हादसे हुए हैं सबसे अधिक संसाधन कोटपूतली बोरवेल हादसे में उपयोग लिए जा चुके हैं जिसमें 3 जेसीबी मशीन, दो पाइलिंग मशीन, 2 क्रेन, 10 ट्रैक्टर सहित आदि मशीनरी का उपयोग किया जा चुका है, लेकिन अभी तक भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. जानकारी के अनुसार NDRF और प्रशासन के हाथ खाली हैं और किसी के पास इस बात का जवाब नहीं है कि कब तक यह ऑपरेशन कंप्लीट कर लिया जाएगा. आज नौवें दिन भी 3 साल की मासूम चेतना को बाहर नहीं निकाला जा सका है.