राजस्थान के मौसम में बदलाव, फरवरी माह में ही सर्दी छूमंत्र, दिन में बढ़ने लगी गर्मी

राजस्थान के मौसम में बदलाव, फरवरी माह में ही सर्दी छूमंत्र, दिन में बढ़ने लगी गर्मी

जयपुर: राजस्थान में फरवरी माह के बीच ही मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. सर्दी का असर कम होते हुए दिन में गर्मी का अहसास होने लगा है. मौसम शुष्क हो गया है और उत्तरी हवाओं का प्रभाव भी समाप्त हो गया है.

राजस्थान के 17 जिलों में कल तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया. मौसम विभाग के अनुसार, आगामी चार दिन मौसम शुष्क रहेगा. 18 से 20 फरवरी के बीच पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है.

इसके चलते पश्चिमी-उत्तरी क्षेत्रों में बादल छाने और हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है. जयपुर और बीकानेर संभाग में हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है.