गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के खुले कपाट, करीब 6 महीने तक चलने वाली चारधाम यात्रा की विधिवत शुरुआत

गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के खुले कपाट, करीब 6 महीने तक चलने वाली चारधाम यात्रा की विधिवत शुरुआत

नई दिल्ली : गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुल गए हैं. आज अक्षय तृतीया के दिन श्रद्धालुओं के लिए कपाट खोले गए हैं. करीब 6 महीने तक चलने वाली चार धाम यात्रा की विधिवत शुरुआत हो गई है.

गंगोत्री में 1000 से ज्यादा और यमुनोत्री में 3000 से ज्यादा श्रद्धालु ने आज दर्शन किए. सबसे पहले आज सुबह मां गंगा की डोली मुखबा से गंगोत्री धाम पहुंची.  राजपूताना राइफल्स के बैंड की धुनों के बीच गंगा की पूजा-अर्चना हुई.  गंगोत्री के बाद यमुनोत्री धाम के सुबह 11:55 बजे कपाट खोले गए.

मां गंगा की डोली और मंदिर पर हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए गए. गंगोत्री-यमुनोत्री के बाद 2 मई को केदारनाथ, 4 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे. उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी ने भी गंगोत्री-यमुनोत्री धाम पहुंचकर पूजा-अर्चना  की.