जयपुर: जयपुर में सीजन की सब्जियां सस्ती हो गई! मुहाना मंडी में स्थानीय किसानों की सब्जियों की आवक ज्यादा हुई. मंडी में 2 से 4 रुपए किलो में टमाटर, लौकी 5 से 10 रुपए किलो में मिल रही है.
धनिया, गाजर, मटर की 8 रुपए किलो से कीमत शुरू हो रही है. हालांकि खुदरा बाजार में टमाटर 15 रुपए, आलू 20 रुपए किलो के भाव से मिल रहा है.
जयपुर में सीजन की सस्ती सब्जियां !
— First India News (@1stIndiaNews) February 10, 2025
मुहाना मंडी में स्थानीय किसानों की सब्जियों की आवक ज्यादा, मंडी में 2 से 4 रुपए किलो में टमाटर, लौकी 5 से 10 रुपए किलो में...#Jaipur #RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial pic.twitter.com/7v0FDoZmYR
खुदरा बाजार में सब्जियों के दाम कम नहीं होने से दुकानदार चांदी कूट रहे है. वहीं आवक ज्यादा होने के चलते गौशाला भी सब्जियां भेजी जा रही है. मुहाना मंडी से 2 से 3 ट्रैक्टर सब्जियां दान के लिए गौशाला भेज रहे है.