जयपुर: सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से आयोजित दो दिवसीय आईटी डे का शुक्रवार को अवार्ड सेरेमैनी के साथ समापन हुआ.राजस्थान इंटरनेशन सेंटर में आयोजित दो दिवसीय फेस्ट में तकनीक, नवाचार और उद्यमिता के संगम के साथ गेमर्स को वीआर गेमिंग और ई-स्पोर्ट्स का कंपीटिशन देखने को मिला.आईटी मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने स्टार्टअप को फंडिंग चेक और ई-गर्वेंनेस के क्षेत्र में बेहतरीन करने वाले अधिकारियों को अटल ई-गर्वेनेंस अवार्ड से नवाजा गया. कहते है राजनीति में आगे बढने के लिए जितना बूढ़ा लगोगे उतना फायदा रहता है.यह कहना है डीओआईटी मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड का.आईटी दिवस के समापन समारोह में योवर स्टोरी की फाउंडर श्रद्धा शर्मा के साथ फायर साइड चैट के दौरान उन्होने फिट और डिस्पीलेन को लेकर सवाल पर राठौड ने जबाव देते हुए कहा.
उन्होने कहा की चुटकी लेते हुए कहा राजनीति में बूढ़ा हो जाता है.तो कहते है इसके पास ज्यादा समय नही है बूढ़ा हो चुका है इसे मंत्री बना दो.ये जल्दी निकल जाएगा.राजनीति में हिसाब किताब उलटा है.लेकिन मैं अपने जीवन से समझौता नहीं करना चाहता हूं.मुझे खिलाफत-नुकसान मंजूर हैं.लेकिन समझौता मंजूर नही हैं.एक ही है जीवन है उसे जीना चाहता हूं.कुछ लोग अपनी साइज से बडी शर्ट पहनते है तो कुछ फटा पायजामा.वो एक लुक के लिए हैं.गरीब दिखने से लोगों को लगता है इसे वोट दे देना चाहिए.
मुझे उम्मीद है की भविष्य में कभी काम भी बोलेगा.राठौड ने कहा की राजस्थान आईटी दिवस एक उत्सव और एक ऐसा मंच है जहाँ दृष्टि क्रियान्वयन से मिलती है, और जहाँ नीति नवाचार से मिलती है.राठौड ने कहा की हमारा लक्ष्य राजस्थान सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में अग्रणी बनाना है.राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में आईटी क्षेत्र से कई प्रस्ताव मिले हैं.इन्हें लागू किया जा रहा है.इसके साथ ही सरकार ने विभिन्न नीतियां भी लॉन्च की हैं.राजस्थान आईटी दिवस 2025 राज्य के डिजिटल परिवर्तन में अहम कदम है.यह आयोजन नवाचार, प्रौद्योगिकी और उद्यमिता को बढ़ावा देगा.साथ ही युवाओं को नए विचारों के लिए प्रेरित करेगा.वर्तमान और भविष्य के लिए आईटी बेहद महत्वपूर्ण है.इस अवसर पर 20 अधिकारियों को अटल ई-गर्वेंनस अवार्ड से नवाजा गया.वहीं नौ स्टार्टअप को 12 करोड की फंडिंग का चेक भी दिया गया..वहीं गेम जैम और पिच जैम के विजेताओ को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया.
आईटी डे पर आयोजित कार्यक्रम में आईटी मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड ने कहा की इसी साल राइजिंग राजस्थान की तर्ज पर स्टार्टअप और वेंचर कैपिटल समिट का आयोजन होगा.जिसमें दो से पांच दिन के इस इवेंट में आपस में चर्चा होगी और नवाचार और निवेश का संगम देखने को मिलेगा.इस समिट का मकसद निवेशकों और स्टार्टअप को एक साथ लाना है.ताकि नवाचार, निवेश और उद्यमिता के क्षेत्र में नए अवसरों की पहचान की जा सके.यह समिट उन स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित करने का एक मंच होगा जो तकनीकी नवाचार के जरिए उद्योग में क्रांति लाने की क्षमता रखते हैं.
समिट में विभिन्न क्षेत्रों से वेन्चर कैपिटलिस्ट, एंजेल इन्वेस्टर्स, और उद्यमी एकत्र होते हैं.जहां वे अपने विचारों का आदान-प्रदान करते हैं और संभावित निवेश के बारे में चर्चा करते हैं.पहले लोग सरकार के पास योजना का लाभ लेने के लिए पहुंचते थे लेकिन अब 'स्मार्ट' के जरिए सरकार आपके पास जाएगी.डीओआईटी सेकेट्री अर्चना सिंह ने कहा की आईटी वर्तमान और भविष्य दोनों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. एक्सपो में स्टार्टअप्स, गेम्स, ऑडियो-विजुअल और फिल्म्स के प्रदर्शन ने राजस्थान में आईटी विकास की झलक पेश की है, जो यह दर्शाता है कि भविष्य में राज्य किस दिशा में आगे बढ़ेगा. जब आपको पुरस्कार मिलते हैं तो यह आपको राज्य के विकास में योगदान करने के लिए और अधिक प्रेरित करते है.हम भविष्य में भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रयासों के लिए राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते रहेंगे.