जयपुर: राज्यपाल के अभिभाषण पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जवाब दे रहे हैं. विधानसभा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने संबोधन में कांग्रेस पर निशाना साधा है. सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई उबर कर बाहर आ रही है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि केंद्रीय बजट के लिए हमारे विकास के रूप में उठाए गए कदम को शामिल किया गया. लक्ष्मणगढ़ से आने वाले हमारे सदस्य ने राज्यपाल के अभिभाषण में बिना सोचे समझे बोलते हुए जो कि उनकी आदत है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट में राजस्थान का कोई नाम नहीं आया है. अरे माननीय सदस्य मैं आपको ध्यान से सुनने की बीमारी है.
आप ध्यान से सुनते नहीं है मैं सभी को ध्यान दिलाना चाहता हूं. प्रदेश के लिए अति महत्वपूर्ण और महत्वपूर्ण इसलिए कि राजस्थान के लिए पानी की आवश्यकता है. जल जीवन मिशन उनकी सरकार के समय में अंतिम पायदान पर खड़ी थी. किसान अंतिम पायदान पर आ गया था. क्योंकि उनकी सरकार के चलते प्रदेश की जनता के घर जल पाने के सपने से वंचित हो गए थे. क्योंकि JJM में भ्रष्टाचार के साथ-साथ और सरकार का कैसा काम था सभी ने देखा है. JJM में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने जो घोटाला किया है वह सबके सामने है.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्यपाल ने सभी का पथ प्रदर्शन करते हुए हृदय से विकास को रेखांकित किया. 2037 के विजन के आधार पर हमारी सरकार की प्राथमिकता के आधार को उल्लेखित करते हुए मार्गदर्शन किया. इसके लिए मैं उनका भी धन्यवाद देता हूं. पक्ष और विपक्ष के सभी सदस्यों का जिन्होंने इस चर्चा में भाग लिया मैं उनको भी धन्यवाद देता हूं. साथ ही सदन को सुचारू रूप से चलाने के लिए विधानसभा अध्यक्ष का भी आभार व्यक्त करता हूं.
कई सदस्यों ने चर्चा के माध्यम से कारगर रूप से अभिभाषण का पुरजोर समर्थन किया. कुछ माननीय सदस्यों ने आलोचना भी की है. हमारी सरकार सभी को सकारात्मक दृष्टि से देखते हुए. सदस्यों द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण सुझावों को समाहित कर राजस्थान के विकास और जनकल्याण के लिए समावेश करने की कोशिश करेगी. हमारी सरकार का मुख्य उद्देश्य योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति पर खड़े व्यक्ति को देना है और प्रदेश को खुशहाल बनाना है.