जयपुर: राजस्थान विधानसभा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि पर्यटन की दृष्टि से राजस्थान देश ही नहीं दुनिया में नंबर 1 है. IIFA के माध्यम से राजस्थान के विरासत की प्रशंसा हुई. IIFA के माध्यम से राजस्थान के पर्यटन को बूम मिलेगा. लेकिन दुर्भाग्य से विपक्ष नेताओं ने टिप्पणियां की जो उनकी आदत है. प्रतिपक्ष नेता को भरतपुर से ज्यादा प्रेम है. छोटे कामों को ये लोग मजाक उड़ाते है. आपको होटल बनाने, मॉल बनाने की आदत है वो मजाक उड़ाते है. हमसे बैर रखो या न रखो ये आपकी मर्जी, जनहित के कार्यों में सहयोग करो ये अर्जी है.
राइजिंग राजस्थान को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना:
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राइजिंग राजस्थान को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. आप कहते हो कि राइजिंग राजस्थान में कुछ नहीं है. यदि राइजिंग राजस्थान में कुछ था ही नहीं तो आपने क्यों किया. आपके और हमारे राइजिंग राजस्थान में फर्क है. आपने सिर्फ दिखाने के लिए अंतिम वर्ष में इसका आयोजन किया. जबकि हमने विजन लेकर इसको सरकार के पहले वर्ष में ही कर दिखाया.
ये गलियां ये चौबारा, यहां आना ना दोबारा:
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष अधूरी तैयारी के साथ बात रख रहा. अब जनता ने इनके लिए मन बना लिया है. ये गलियां ये चौबारा, यहां आना ना दोबारा. नेता प्रतिपक्ष को आजकल अलवर छोड़ भरतपुर से अधिक लगाव हो गया है. अपनी हर बात के दृष्टांत में भरतपुर का नाम लेते हैं. अब ये उनका भरतपुर से लगाव है या मेरे से पता नहीं. या फिर मेरे बंशीवाले ने इनको भी आकर्षित कर लिया है.
2 लाख 24 हजार करोड़ के कार्य धरातल पर आए:
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि हम निवेश की संभावनाओं को धरातल पर उतारने के लिए प्रतिबद्ध है. हमने दिखावे के लिए इसका आयोजन नहीं किया. नेता प्रतिपक्ष ने आंकड़ों का भ्रमजाल फैलाया. हमने प्रथम वर्ष में ही 35 लाख करोड़ के MoU किए. 2 लाख 24 हजार करोड़ के कार्य धरातल पर आए. 30 मार्च तक आंकड़ा 3 लाख करोड़ के पार हो जाएगा.
हमने हर साल निवेश का ब्योरा देने की घोषणा की:
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि अगले राइजिंग राजस्थान की घोषणा भी हमने किया है. हमने हर साल निवेश का ब्योरा देने की घोषणा की है. MoU धरातल पर आने पर उसकी फोटो भी कंप्यूटर पर आएगी. आप चेहरा देखकर भूमि का आवंटन करते थे. प्रदेश में कोने-कोने में विकास के लिए जिला स्तर पर भी राइजिंग राजस्थान का आयोजन हुआ.