जल संचय जनभागीदारी जन आंदोलन का आयोजन, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बोले-राजस्थान के विकास में पानी की बहुत बड़ी भूमिका

मुंबई: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मुंबई दौरे पर है. जल संचय जनभागीदारी जन आंदोलन का आयोजन किया जा रहा है. राजस्थानी वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से नवाचार किया गया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कार्यक्रम में कहा कि 16 महीने पहले सरकार बनी तो रोडमैप हमने बनाया. राजस्थान के लिए आवश्यक बातों का रोडमैप बनाया. उसमें जल को ही सर्वोपरि रखा. राजस्थान की पानी को लेकर ही मांग थी. देश का सबसे बड़ा भूभाग वाला प्रदेश राजस्थान ही है. पानी के बाद बिजली की समस्या थी.तीसरी युवाओं को रोजगार और निवेश की थी. सीएम भजनलाल शर्मा ने PM मोदी और केन्द्रीय मंत्री सीआर पाटिल को धन्यवाद दिया है. ERCP के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने धन्यवाद दिया. सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि 17 दिसंबर को शिलान्यास का काम किया गया. करीब 90 हजार करोड़ की योजना ERCP है. कई नए जिले जुड़े तो योजना और ज्यादा बढ़ी. दूसरी योजना थी शेखावाटी को यमुना जल की. उसकी भी DPR बनना शुरू हो गया. उसके लिए भी पीएम मोदी और सीआर पाटिल को धन्यवाद दिया. इंदिरा गांधी नहर के लिए भी प्रावधान किया है. पानी के क्षेत्र में इस बार जितना काम पीएम मोदी ने किया है. आज तक कभी नहीं हुआ.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कार्यक्रम में कहा कि पीएम मोदी को राज्य की 8 करोड़ की जनता की तरफ से बधाई और साधुवाद. क्योंकि राजस्थान और राजस्थान में पानी' इस विषय को प्रवासी राजस्थानियों से ज्यादा कोई नहीं जानता है. आप सभी ने देखा भी है जल स्थिति को भुगता भी है.  अगर हम पहले विचार करते तो स्थिति से पहले निजात पा लेते. गुजरात में BJP सरकार थी तो नर्मदा का काम चल रहा था. राजस्थान की कोई मांग नहीं थी. उन्होंने 2003 में नर्मदा का पानी राजस्थान को देने का काम किया. जब पीएम मोदी गुजरात के सीएम थे.राजस्थान में भविष्य में कई देशों से ज्यादा पानी होगा.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि जल शक्ति मंत्री किसी भी काम को सरलता,सहजता से अंजाम देते हैं. काम जब तक नहीं हो जाता तब तक पीछा नहीं छोड़ते. उनकी मॉनिटरिंग भी जबरदस्त है. मैं सीआर पाटील साहब को धन्यवाद देना चाहता हूं. आगामी समय में राजस्थान में कई प्रदेशों से ज्यादा पानी होगा. गुजरात में जब नर्मदा का काम चल रहा था. तब राजस्थान की कोई मांग नहीं थी. लेकिन मोदी जी ने 2003 में नर्मदा का पानी राजस्थान को दिया. सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि 17 दिसंबर को शिलान्यास का काम किया गया. करीब 90 हजार करोड़ की योजना ERCP है. दूसरी योजना थी शेखावाटी को यमुना जल की. उसकी भी DPR बनना शुरू हो गई है.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कार्यक्रम में कहा कि पिछली बार हमने 7 करोड़ पेड़ लगाए. उनमें से 75 प्रतिशत पेड़ जिंदा है. अबकी बार 10 करोड़ पेड़ लगाए जाएंगे. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान के विकास में पानी की बहुत बड़ी भूमिका है. प्रधानमंत्री मोदी के विजन में राजस्थान में एक अच्छा मिशन जल के क्षेत्र में होगा. पीएम मोदी की ऐसी सौगात होगी कि राजस्थान की जनता याद करेगी. पत्रकार विवेक भट्ट के योगदान की मुख्यमंत्री ने तारीफ की. डूंगरपुर के गुजरात में रहने वाले पत्रकार के लिए प्रवासी राजस्थानी उद्योगपतियों ने तालियां बजाई.मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कार्यक्रम में कहा कि जहां भी जाता हूं. प्रवासी राजस्थानियों को देखता हूं. वो किसी न किसी सामाजिक सहभागिता में जुड़े हैं. हमारे प्रवासी भाई सामाजिक सहभागिता से जुड़े हैं. विदेश गया तो वहां भी प्रवासी राजस्थानियों के जनसेवा के संकल्प को देखा. सामाजिक सरोकारों के कामों में भागीदारी देखकर प्रसन्नता होती है.