मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज रहेंगे चित्तौड़गढ़ के मातृकुंडिया दौरे पर, कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज चित्तौड़गढ़ के मातृकुंडिया दौरे पर रहेंगे. सीएम भजनलाल शर्मा के मातृकुंडिया दौरे का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम जारी किया. मुख्यमंत्री आज सुबह 11.30 बजे जयपुर एयरपोर्ट से रवाना होंगे. दोपहर 12.10 बजे सीएम उदयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. दोपहर 12.15 बजे उदयपुर एयरपोर्ट से रवाना होंगे. 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दोपहर 12.35 बजे चित्तौड़गढ़ के मातृकुंडिया हेलीपैड पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा  12.45 बजे तेजाजी, महादेवजी एवं पशुपतिनाथ महादेव मन्दिर पहुंचेंगे. 12.45 से 12.55 बजे तक मंदिर में दर्शन करेंगे. सीएम उसके बाद मंदिर परिसर से कार्यक्रम स्थल मातृकुंडिया पहुंचेंगे. दोपहर 1 बजे श्री पशुपतिनाथ महादेव नवनिर्मित मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होंगे. 

दोपहर 1.50 बजे मातृकुंडिया हेलीपैड के लिए रवाना होंगे. 2 बजे सीएम मातृकुंडिया से रवाना होकर 2.35 बजे राणा प्रताप सागर डैम पहुंचेंगे. सीएम भजनलाल शर्मा राणा प्रताप सागर डैम की विजिट करेंगे. उसके बाद 3.05 बजे सैडल डैम रावतभाटा की विजिट करेंगे. सीएम भजनलाल शर्मा 3.25 बजे राणा प्रताप सागर डैम हेलीपैड पहुंचेंगे. सीएम शाम 4.20 बजे उदयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. सीएम शाम 4.25 बजे उदयपुर एयरपोर्ट से रवाना होकर 5.05 बजे जयपुर पहुंचेंगे.