हरियाणा: इन्दिरा गाँधी नेशनल कॉलेज,लाडवा-धनौरा के 51वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में स्वर्ण जयंती समारोह का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कार्यक्रम में शिरकत की. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कार्यक्रम में शामिल होकर उपस्थित जनों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी.
कार्यक्रम में सबसे पहले हवन यज्ञ में आहुति डाली. उसके बाद इंदिरा गांधी नेशनल कॉलेज में लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि सरकार द्वारा युवाओं के हित में चलाई जा रही योजनाओं और बिना खर्ची-बिना पर्ची 'मिशन मैरिट' के आधार पर की जा रही भर्तियों को लेकर युवाओं में काफी उत्साह है.
इन्दिरा गाँधी नेशनल कॉलेज,लाडवा-धनौरा के 51वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल होकर उपस्थित जनों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) January 24, 2025
कार्यक्रम में सबसे पहले हवन यज्ञ में आहुति डाली। उसके बाद इंदिरा गांधी नेशनल कॉलेज में लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया।… pic.twitter.com/0RGR5ONFIR
नई शिक्षा नीति के तहत गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए नॉन-स्टॉप सरकार प्रतिबद्ध है. हरियाणा सरकार युवाओं को नौकरी मांगने वाला नहीं, बल्कि नौकरी देने वाला बनना चाहती है.
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि इस अवसर पर होनहार युवाओं को सम्मानित किया एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अभियान "एक पेड़ मां के नाम" के तहत वृक्षारोपण भी किया. राष्ट्रीय बालिका दिवस की मैं प्रदेश की सभी बेटियों को शुभकामनाएं देता हूं. प्रदेश की नॉन-स्टॉप सरकार हर 20 किलोमीटर के दायरे में एक महिला कॉलेज का होना सुनिश्चित कर रही है.