मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किया ऐलान, हरियाणा में महिला सरपंचों को बनाया जाएगा गांवों का ब्रांड एंबेसडर

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किया ऐलान, हरियाणा में महिला सरपंचों को बनाया जाएगा गांवों का ब्रांड एंबेसडर

चंडीगढ़: चंडीगढ़ में गुरुवार को महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब​ सिंह सैनी ने की. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत महिला सरपंचों को उनके संबंधित गांवों का ब्रांड एंबेसडर बनाया जाएगा. 4000 आंगनवाड़ी केंद्रों को खेल-आधारित शिक्षा और पोषण केंद्र में विकसित किया जा चुका है. 

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि अब प्रदेश में 10,000 आंगनवाड़ी केंद्रों को अगले पांच वर्षों में सक्षम आंगनवाड़ी केंद्रों के रूप में विकसित किया जाएगा. सीएम नायब सिंह सैनी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बच्चों के पोषण स्तर में सुधार करके स्टंटिंग-मुक्त होने वाला हरियाणा पहला राज्य बने.

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोषण बढ़ाने के लिए बाजरे से बने उत्पादों के अधिकतम उपयोग की बात कही है. प्रदेश की नॉन-स्टॉप सरकार का लक्ष्य पोषण अभियान में देश के शीर्ष तीन राज्यों में स्थान बनाना है. मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए ₹200 करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया है.  इसके अलावा, मौजूदा 355 सांस्कृतिक केन्द्रों को महिला चौपाल के रूप में पुनर्जीवित करने का प्रस्ताव है. बैठक में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी उपस्थित रहीं.