चंडीगढ़: हरियाणा में नायब सिंह सैनी सरकार के 100 दिन पूरे हो गए. 100 दिनों की सैनी सरकार ने जनता के हित के लिए बहुत सारी जनकल्याण की योजनाएं चलाई है. युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों या यूं कहे सभी वर्ग के लिए इस सरकार ने काफी काम किए हैं. सोमवार को प्रेस कॉफ्रेंस कर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पहले के योजनाओं और आगे के रोडमैप के बारे में जानकारी साझा की.
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार को प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान कहा कि मैंने 100 दिनों में से प्रत्येक दिन जनसेवा को समर्पित किया है. सबका साथ सबका विकास के मंत्र और हरियाणा एक-हरियाणवी एक के भाव के साथ 100 दिनों में 240 में से 18 संकल्पों को पूरा किया है और 50 से अधिक संकल्प प्रक्रिया में है. तीसरे कार्यकाल की डबल इंजन सरकार के ये 100 दिन के काम विकसित भारत-विकसित हरियाणा बनाने में मील का पत्थर साबित होंगे. एक शायरी बोलते हुए उन्होंने कहा कि जब से चला हूं मेरी मंजिल पर नजर है, आंखों ने कभी मील का पत्थर नहीं देखा.
हरियाणा की नॉन स्टॉप सरकार के तीसरे कार्यकाल के 100 दिन पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित "100 दिन नॉन-स्टॉप काम, टॉप परिणाम" को संबोधित किया।
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) January 27, 2025
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के "सबका साथ-सबका विकास" के मंत्र और "हरियाणा एक-हरियाणवी एक" के भाव के साथ 100 दिनों में 240 में से… pic.twitter.com/3wHh3V1euZ
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि खरीफ-2024 की फसलों के लिए ₹2000 बोनस राशि को क्रियान्वित करते हुए आज लगभग 4 लाख किसानों के खातों में DBT के माध्यम से ₹368 करोड़ अंतिम किश्त के रूप में जारी किए हैं. अब तक बोनस की लगभग ₹952 करोड़ की राशि सीधे किसान भाइयों के खातों में भेजी जा चुकी है.
गांव के गरीब व्यक्ति का अपने घर का सपना साकार करते हुए मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2.0 के तहत 4533 लाभार्थियों को प्लॉट आवंटित किए हैं. पिछले 100 दिनों में गांव में विकास कार्यों के लिए पंचायतों को ₹500 करोड का फंड जारी किया है. इस अवसर पर 324 क्रैंच सेंटर का शुभारंभ किया और सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा तैयार की गई पुस्तिका व पैंपलेट का विधिवत विमोचन भी किया.