मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सुनी प्रधानमंत्री मोदी के 'मन की बात', कैथल में BJP कार्यकर्ताओं से की मुलाकात

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सुनी प्रधानमंत्री मोदी के 'मन की बात', कैथल में BJP कार्यकर्ताओं से की मुलाकात

हरियाणा: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने रविवार को कैथल का अचानक दौरा किया. भाजपा जिला कार्यालय में पहुंचकर उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' सुना. सीएम सैनी ने कैथल में भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.  संगठन से जुड़े विषयों पर चर्चा हुई. 

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम को संबोधित किया. 'मन की बात' कार्यक्रम के 118वें एपिसोड का प्रसारण हुआ. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत आत्मनिर्भर की दिशा में आगे बढ़ रहा है. भारत ने अंतरिक्ष के क्षेत्र में उपलब्धि हासिल की. स्पेस डॉकिंग करने के लिए ISRO को बधाई दी. 

पीएम मोदी ने कहा कि संविधान लागू होने के 75 साल पूरे हो रहे हैं. इस बार का गणतंत्र दिवस बहुत विशेष है. गणतंत्र दिवस की देशवासियों को अग्रिम शुभकामनाएं. पीएम मोदी ने संविधान सभा से जुड़े महापुरुषों को नमन किया. संविधान सभा ने सभी के हितों के लिए काम किया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि संविधान सभा ने लोकतंत्र में जन भागीदारी को स्थान दिया.

चुनाव आयोग ने जनशक्ति को शक्ति दी. भारत लोकतंत्र की जननी है. कुंभ में आस्था का जनसैलाब उमड़ रहा है. कुंभ में युवाओं की बड़ी भागीदारी है. कुंभ में किसी भी तरह का भेदभाव नहीं है. कुंभ की वैश्विक लोकप्रियता गर्व का विषय है. कुंभ लोगों को भारत की परम्परा से जोड़ता है.