मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का कुरूक्षेत्र दौरा, मां भद्रकाली मंदिर में की पूजा-अर्चना, मां गौरव स्थल का किया शिलान्यास

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का कुरूक्षेत्र दौरा, मां भद्रकाली मंदिर में की पूजा-अर्चना, मां गौरव स्थल का किया शिलान्यास

हरियाणा: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हरियाणा के एकमात्र प्राचीन शक्तिपीठ श्रीदेवीकूप भद्रकाली मंदिर में माताओं के समर्पण और सम्मान को अभिव्यक्त करने के उद्देश्य से 51 फुट ऊंचा महागौरव स्थल का आज शिलान्यास किया. इससे पहले उन्होंने मंत्रोच्चरण के साथ कलश पूजन किया. इस दौरान सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि मां शब्द का यहां एक विराट रूप स्थित होगा. मां के अनेक रूप होते हैं. मां वह शब्द है जहां प्रेम है, जहां ममत्व है, मां वह शब्द है जिसका कोई आकार नहीं है. साधन संसाधन की पूर्ति हो सकती है, मां की पूर्ति कभी नहीं हो सकती.

प्राचीन भद्रकाली मंदिर यह महाभारत कालीन तीर्थ स्थलों में से एक है. जहां स्वयं पांडवों ने आकर पूजा की थी. हर वर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं. जहां अब देश भर से आने वाले श्रद्धालु मां के शब्द के विशाल स्वरूप को देखेंगे. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि मां भद्रकाली के 52 शक्तिपीठों में शोभायमान हरियाणा का एकमात्र प्राचीन शक्तिपीठ जहां मां देवी सती जी का दाएं पैर का टखना गिरा था. 

धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र में स्थित श्री देवीकूप (भद्रकाली) मंदिर में आरती-उपासना करके मां से प्रदेश के अपने परिवारजनों की सुख,समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की. उन्होंने कहा कि आज 4 जनवरी पौष शुक्ल पंचमी को पीठाध्यक्ष पंडित सतपाल शर्मा के सान्निध्य में नववर्ष के प्रथम शनिवार को मातृ शक्ति को समर्पित एक भव्य और दिव्य 51 फुट ऊंची 'मां' शब्दाक्षर की संरचना का विधि-विधान से हवन यज्ञ एवं कलश यात्रा कर शिलान्यास किया.