मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बोले, औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं के निवारण के लिए सरकार कर रही तीव्र गति से काम 

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बोले, औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं के निवारण के लिए सरकार कर रही तीव्र गति से काम 

हरियाणा: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश में औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं के निवारण के लिए सरकार तीव्र गति से काम कर रही है. हरियाणा में औद्योगिक विकास को गति देने के लिए ईज ऑफ डूइंग बिजनेस का एक इको-सिस्टम तैयार किया है, जिसमें प्रमाण पत्र, लाइसेंस और अनुमति देने में अड़चन पैदा करने वाले अनेक नियमों और प्रक्रियाओं को खत्म किया गया है. 

हरियाणा में स्वीकृतियां प्रदान करने के लिए सिंगल रूफ क्लीयरेंस सिस्टम लागू किया गया है, जिसमें समयबद्धता के साथ निवेशकों को 150 से अधिक सेवाएं ऑनलाइन प्रदान की जा रही हैं. हरियाणा में लोगों के जीवन को सरल और  सुगम करना हमारी प्राथमिकता है. सीएम नायब सिंह सैनी शनिवार को गुरुग्राम में स्वदेशी जागरण मंच के तत्वावधान में भारत ग्लोबल इंडस्ट्रीज फोरम द्वारा ‘भारत को मैन्युफैक्चरिंग का ग्लोबल हब बनाने’ विषय पर आयोजित सेमिनार को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे. 

हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि गुरुग्राम में आयोजित भारत ग्लोबल इंडस्ट्रीज फोरम की बैठक में प्रमुख उद्योगपतियों ने हरियाणा के आगामी बजट को लेकर अपने महत्वपूर्ण सुझाव साझा किए. विकसित भारत-विकसित हरियाणा बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश में स्टार्टअप ईको-सिस्टम तैयार करने और इज ऑफ डूइंग बिजनेस को बढ़ावा देने हेतु अनेक कदम उठाए गए हैं.  उद्योगों में निवेश की दृष्टि से प्रदेश के हर जिले में उद्योग बढ़ें और रोजगार के नए अवसरों का निर्माण हो, इसके लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. हरियाणा को विकसित बनाने के लिए हमारी सरकार नॉन-स्टॉप प्रयासरत है.