हरियाणा: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रेवाड़ी में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर रेवाड़ी में राष्ट्रीय ध्वज 'तिरंगा' फहराकर परेड की सलामी ली. साथ ही आजादी के संघर्ष को नेतृत्व देने वाले भारत माता के सभी महान सपूतों,क्रांतिकारियों और बलिदानियों को नमन किया. नायब सिंह सैनी ने कहा कि आज के ही दिन दुनिया के सबसे बड़े संविधान को अपनाया गया,आप सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं. यह वह ऐतिहासिक धरा है जहां 1857 की क्रांति के महानायक ने अंग्रेजों के दांत खट्टे किए थे.
सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में हरियाणा के लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. 1857 की क्रांति की शुरुआत अंबाला छावनी से ही हुई थी. ₹538 करोड़ की लागत से अंबाला छावनी में स्वतंत्रता संग्राम स्मारक का निर्माण किया जा रहा है. हमने स्वतंत्रता सेनानियों की पेंशन बढ़ाकर 40 हजार की है. शहीद के परिवार को मिलने वाली अनुग्रह राशि को ₹50 लाख से बढ़ाकर ₹1 करोड़ किया है. अग्निवीरों को सीधी भर्तियों में 10% आरक्षण देने का निर्णय लिया है.
नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 'विरासत भी-विकास भी' के मंत्र के साथ भारत प्रौद्योगिकी के बल पर चांद के दक्षिण ध्रुव पर चंद्रयान-3 उतारने वाला पहला देश बना है और प्रयागराज महाकुंभ, अयोध्या में भव्य दिव्य राम मंदिर एवं अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव हमारी सांस्कृतिक विरासत के अनुपम उदाहरण हैं. हरियाणा एक-हरियाणवी एक के सूत्र के साथ नॉन-स्टॉप 3 गुना गति से हम सबका समान विकास कर रहे हैं.