उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ मामले को लेकर विपक्ष को घेरा. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महाकुंभ को लेकर अफवाह फैलाने वाले आस्था का अपमान कर रहे. अब तक महाकुंभ में 56 करोड़ से भी ज्यादा लोग स्नान कर चुके है. संगम का जल साफ है और डुबकी लगाने योग्य है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विपक्ष के लोग इसमें मानव मल होने का दुष्प्रचार कर रहे. महाकुंभ का आयोजन किसी सरकार का आयोजन नहीं है.सपा के लोग महाकुंभ का पहले दिन से ही विरोध कर रहे.
सीएम योगी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी निशाना साधा है. सीएम योगी ने कहा कि इनकी एक सहयोगी ममता बनर्जी ने महाकुंभ को मृत्युकुंभ कहा. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष खुद चुपचाप जाकर महाकुंभ में डुबकी लगा आए.