यूपी विधानसभा परिषद में बोले मुख्यमंत्री योगी, महाकुंभ में रिकॉर्ड श्रद्धालु आए, दुनिया में सनातन का मान बढ़ा 

यूपी विधानसभा परिषद में बोले मुख्यमंत्री योगी, महाकुंभ में रिकॉर्ड श्रद्धालु आए, दुनिया में सनातन का मान बढ़ा 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा परिषद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि महाकुंभ में कई अफवाहें फैलाई गई. महाकुंभ के महत्व को लेकर हर विशेषज्ञ ने अपनी राय रखी. हम लोग अपनी जिम्मेदारियां निभा रहे थे. 

सभी ने महाकुंभ के महाआयोजन की तारीफ की. दुनिया की मीडिया ने भी महाकुंभ के महाआयोजन की तारीफ की. कुछ लोग महाकुंभ को लेकर अनर्गल प्रलाप कर रहे थे. जिसने जैसे महाकुंभ को देखा, वैसे उसका बखान किया. हम मौन साक्षी बनकर जिम्मेदारी निभाते रहे.

महाकुंभ में सामाजिक अनुशासन की झलक देखने को मिली. महाकुंभ में रिकॉर्ड श्रद्धालु आए. दुनिया में सनातन का मान बढ़ा है. विदेशी मेहमानों ने भी महाकुंभ की तारीफ की. इन 45 दिनों में कोई लूट, अपहरण की घटना नहीं हुई.