चिड़ावाः चिड़ावा के इस्माईलपुर गांव के नजदीक भीषण सड़क हादसा हुआ है. बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार है. दुर्घटना में 2 युवकों की मौत हुई है. वहीं 1 घायल हुआ है. ऐसे में मामले की सूचना पर पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची.
घायलों को तुरंत उप जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने दो युवकों को मृत घोषित किया. मृतकों की पहचान नेशल बड़ी के सुरेंद्र धानक और सुभाष कुमावत के रूप में हुई है. मृतकों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दी गई. पुलिस आरोपी वाहन चालक की तलाश में जुटी है.