चूरू: चूरू में ACB ने कार्रवाई करते हुए लॉर्ड्स इंटरनेशनल टीटी कॉलेज के लिपिक को ट्रैप किया है. ACB ने लिपिक उम्मेद को 20 हजार की घूस लेते दबोचा है. लिपिक ने इंटर्नशिप के लिए घूस मांगी थी.
ACB डीएसपी शब्बीर खान ने कार्रवाई को अंजाम दिया है. एडीजी स्मिता श्रीवास्तव के निर्देश पर कार्रवाई हुई है.
#Churu: ACB की कार्रवाई
— First India News (@1stIndiaNews) February 14, 2025
ACB ने लॉर्ड्स इंटरनेशनल टीटी कॉलेज के लिपिक को किया ट्रैप, लिपिक उम्मेद को 20 हजार की घूस लेते दबोचा... #RajasthanWithFirstIndia #ChuruNews #ACBTrap #ACB pic.twitter.com/H8ZEMFHFMu