VIDEO: चाकसू में दो गुटों में कहासुनी के बाद हुआ झगड़ा, लड़ाई में चली गई मासूम की आंख, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: जयपुर के चाकसू थाना इलाके में दरीबों का मोहल्ला में बुधवार रात 9 बजे एक मामूली सी बात को लेकर इतना बड़ा विवाद हुआ. कि एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों के घरों के अंदर घुसकर महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों पर लाठी, डंडे, सरिए और धारदार हथियारों से हमला कर दिया. इस दौरान पीड़ित पक्ष के लोगों पर जमकर पत्थरबाजी भी की गई. इस पूरे घटनाक्रम में आधा दर्जन लोग गंभीर घायल हो गए. जिनमें से एक मासूम बच्चे की आंख की रोशनी हमेशा-हमेशा के लिए चली गई.

चाकसू के दरीबों का मोहल्ला में चबूतरे पर बैठकर एक युवक सिगरेट पी रहा था जिसे महिलाओं ने वहां से जाने के लिए कहा. जिस पर वह युवक गुस्से से आग बबूला हो गया और देख लेने की धमकी देकर वहां से चला गया. कुछ देर बाद वह युवक अपने साथ दर्जनों लोगों को लेकर पहुंचा और टोकने वाली महिला व आसपास रहने वाले लोगों के घरों में घुसकर उन पर धारदार हथियार, लाठी, सरिया व डंडे से हमला कर दिया. इस दौरान मौके पर चीख पुकार मच गई और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. पीड़ित लोगों ने बताया कि मोहल्ले में हिंदुओं के महज 5 से 6 मकान हैं और मोहल्ले में रहने वाले समुदाय विशेष के लोग उन्हें परेशान करते हैं. महज चबूतरे पर बैठकर सिगरेट पीने से टोकने पर ही समुदाय विशेष के लोगों द्वारा घरों में घुसकर हमला कर दिया गया, जिसके चलते हिंदू परिवारों में काफी रोष है. पीड़ित पक्ष द्वारा आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई है. 

वहीं इस पूरे घटनाक्रम के बाद जयपुर पुलिस तुरंत अलर्ट मोड पर आई और मौके पर कई थानों की फोर्स के साथ ही पुलिस लाइन से अतिरिक्त फोर्स भेजी गई. पीड़ित पक्ष की ओर से FIR दर्ज करने के बाद पुलिस ने दूसरे पक्ष के एक दर्जन लोगों को डिटेन किया है. साथ ही अन्य लोगों को आईडेंटिफाई कर उनके खिलाफ भी एक्शन लेने की तैयारी पुलिस कर रही है. पुलिस का कहना है कि फिलहाल मौके पर शांति व्यवस्था कायम है और अतिरिक्त फोर्स मौके पर तैनात की गई है. घायलों का मेडिकल करवाया जा चुका है और संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की तैयारी की जा रही है.

 

छोटी सी बात के पीछे सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस सख्त एक्शन ले रही है, लेकिन भविष्य में इस तरह की वारदात फिर से ना हो इसके लिए भी जरूरी कदम उठाए जाने बेहद आवश्यक है. घरों के अंदर और बाहर फैले पत्थर, लकड़ी और खून के निशान, ऐसी तस्वीर फिर सामने ना आए इसे पुलिस को सुनिश्चित करना होगा.