मुकुंदगढ़ में बोले सीएम भजनलाल शर्मा, कहा- हम घोषणा पत्र को संकल्प पत्र के रूप में पूरा करते हैं

मुकुंदगढ़ में बोले सीएम भजनलाल शर्मा, कहा- हम घोषणा पत्र को संकल्प पत्र के रूप में पूरा करते हैं

झुंझुनू : मुकुंदगढ़ में सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि आपने सुना आपके विधायक कह रहे हैं. आज कुछ नहीं मांगूंगा लेकिन जब भी मिलते है तो पांच चार पन्नों के साथ क्षेत्र के विकास के प्रति संकल्पित रहते हैं. मैं सौभाग्यशाली हूं जो आप सभी के दर्शन लाभ मिले हैं. आज मैं जवानों की भूमि झुंझुनूं में आया हूं. हमें गर्व हैं आपकी धरती पर सेना में प्रत्येक तीसरा दूसरा जवान शेखावाटी का लाल मिलता हैं. यह धरती किसान और जवान की धरती है.

उन्होंने कहा कि 2014 से देश की परिकल्पना बदली है. वन रैंक वन पेंशन का लाभ मिला है. गरीब के कल्याण की भलाई का काम भाजपा ने किया है. मोदी जी 100 रुपए भेजते हैं तो गरीब को अब 100 रुपए मिलते हैं. किसान को गर्मी सर्दी नहीं लगती. वो खेत खलिहान में काम करता हैं किसान देश का अन्नदाता हैं. 

हम राजस्थान की 8 करोड़ जनता के लिए काम कर रहे हैं:
राजस्थान की 200 विधानसभा में काम हो रहा हैं. पीएम नरेंद्र मोदी कहते हैं हम सभी 130 करोड़ भारत वासियों के लिए काम करते हैं. उसी तरह हम सभी राजस्थान की 8 करोड़ जनता के लिए काम करते हैं. पूरे राजस्थान के लिए पानी लाने का काम हम कर रहे हैं. यहां के कई नेता हैं जो देश प्रदेश में मंत्री रहे हैं. सिर्फ चुनाव में पानी लाने की बात करते हैं, हम काम करने में विश्वास रखते हैं.

हम यमुना जल को धरातल पर लेकर आएंगे:
पिलानी में हरियाणा और राजस्थान के अधिकारियों के साथ बैठक हैं. हम यमुना जल को धरातल पर लेकर आएंगे. सीकर, चूरू, झुंझुनूं के कांग्रेस नेता हरियाणा के घोषणा पत्र में हा से हा मिला रहे थे. हरियाणा कांग्रेस के घोषणा पत्र में यमुना पानी को राजस्थान देने की सौगात को निरस्त करने की बात थी. अब बताओ आप कांग्रेस वालों को पूछो. हम हां पक्ष हो या ना पक्ष सभी के लिए काम करते हैं. कांग्रेस ने हमेशा शक्ल देखकर टीका लगवाने रूप में काम किया हैं.

कांग्रेस तो आलू से सोना बनवाने का काम करती है:
शेखावाटी में कांग्रेस के नेता प्रदेश ओर देश में मंत्री रहे हैं. लेकिन राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली में कांग्रेस सरकार रहने के बावजूद कांग्रेसी पानी नहीं ला पाए. लेकिन हमारी सोच हैं हमें काम करना हैं, एक एक समस्या पर काम हम करेंगे. राजस्थान की सबसे बड़ी समस्या पानी की हैं. हमने पूरे प्रदेश में पानी की समस्या को खत्म करने पर काम किया. कांग्रेस तो आलू से सोना बनवाने का काम करती है.लेकिन हम पानी लेकर आ रहे हैं जब हकीकत में धरती सोना उगलेगी.

 

हम किसान की पीड़ा को अच्छी तरह जानते हैं:
हम घोषणा पत्र को संकल्प पत्र के रूप में पूरा करते हैं. आप कांग्रेस वालों को पूछो, ऐसा क्यों भाई आपकी सरकार सत्तर साल रही, क्या किया आपने. भैरोंसिंह शेखावत ने हमेशा राजस्थान के लिए सोचा. उसी सोच को हम आगे बढ़ा रहे हैं. हम किसान की पीड़ा को अच्छी तरह जानते हैं. छात्र पेपर देकर आते और घर आते तो पेपर लीक की सूचना मिलती है. कोई किसान अपने बेटों को पढ़ाने के लिए क्या क्या करते हैं. 100 पेपर हमारे 16 महीने के कार्यकाल में हुए हैं. एक भी लीक नहीं हुआ, हमने जनता से वादा किया है. उसको पूरा करने के लिए संकल्पित हैं.